IPL 2021 : Delhi head coach ricky ponting to choose captain replacing Shreyas Iyer | वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 17

To be a captain at T20 leagues like the IPL is a demanding job, and there are several variables at play. For starters, the player and his skill should fit into the first XI all the time, without affecting team balance. Overseas captains always come with risk of a dip in form - how long a run could you give an out-of-from captain if he is filling one of the key (and limited) overseas slots? The chosen leader also needs to have mass appeal to further enhance the franchise's brand.

श्रेयस अय्यर की चोट ने दिल्ली कैपिटल्स की समस्या बढ़ा दी है. श्रेयस अय्यर की जगह अब नए कप्तान की तलाश हो रही हो. श्रेयस अय्यर अगले छह-सात हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. और मान कर चलिए कि आईपीएल के दूसरे हफ्ते में श्रेयस अय्यर खेलते हुए दिखें. वो भी संभावना कम ही है. जिस तरह से उन्हें चोट लगी है. कंधे की हड्डी खिसक गयी है. श्रेयस अय्यर का खेलना तो अब मुश्किल है. पर उनकी जगह पर टीम का कप्तान कौन होगा? इस पर फैसला लिया जाना है. दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान ऋषभ पंत हैं. और उनको लेकर भी बातें हो रही है. जबकि विकल्प में टीम के पास अजिंक्य रहाने और स्टीव स्मिथ बेहतर ऑप्शन हैं. इन्हीं सब फैसला लेने के लिए एक आपातकाल मीटिंग बुलाई जा रही है.

#DelhiCapitals #ShreyasIyer #IPL2021